हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9AM

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी प्रतिमा रिज मैदान पर लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जिला सोलन के बद्दी में बिलांवाली गांव में एक कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु मिला है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

By

Published : Jul 16, 2021, 8:59 AM IST

हिमाचल के गरीब बच्चों की शिक्षा में आप भी बन सकते हैं 'डिजिटल साथी', जानें कैसे ?

हिमाचल में करीब 8 लाख बच्चे कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई 'डिजिटल साथी- बच्चों का सहारा फोन हमारा' योजना छात्रों के लिए लाभदायक हो सकती है. देश भर में अपनी तरह की यह पहली योजना है. जिसके माध्यम से मोबाइल फोन डोनेशन की अपील की गई है. इसका आरंभ करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार को अपनी ओर से एक सौ मोबाइल फोन डोनेट किए हैं.

कैसे होगा कर्ज के मर्ज का इलाज, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने पर और बिगड़ेगी हिमाचल की आर्थिक सेहत

छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबकर कराह रहा है. प्रदेश पर साठ हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. देवभूमि के पास खुद के आर्थिक संसाधन बहुत कम हैं. प्रदेश सरकार आर्थिक सहारे के लिए केंद्रीय परियोजनाओं, बाह्य वित्त पोषित परियोजनाओं पर निर्भर रहती है. हिमाचल प्रदेश के बजट का बड़ा हिस्सा सरकारी कर्मियों के वेतन और पेंशन पर खर्च होता है. विकास के लिए सौ रुपये में से केवल 43.94 पैसे ही बचते हैं.

रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चंदा एकत्रित करेगी कांग्रेस: राठौर

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी प्रतिमा रिज मैदान पर लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र भी लिखा गया है और रिज पर प्रतिमा लगाने के लिए अनुमति मांगी है.

जिस सड़क से पंडित नेहरू ने की यात्रा, उसकी दशा सुधारने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका

हिमाचल में 70 साल पुरानी सड़क की दशा को सुधारने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस सड़क के जरिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी यात्रा की है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमथ व न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने इस याचिका की सुनवाई की. अर्पित शर्मा नामक व्यक्ति ने अदालत से आग्रह किया है कि इस सड़क की दशा काफी खराब है, जिसे सुधारने के लिए सरकार को आदेश दिया जाए.

इंसानियत शर्मसार! बद्दी के बिलांवाली में कूड़े में मिला नवजात, ऐसे बची जान

जिला सोलन के बद्दी में बिलांवाली गांव में एक कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु मिला है. किसी ने नवजात को एक बैग में रख कर कूड़े में फेंक दिया गया था. बता दें कि कुछ दिन पूर्व बद्दी अस्पताल के समीप झाड़ियों में पुलिस को चार माह का भ्रूण मिला था. वहीं, एक माह के बाद यह दूसरी घटना सामने आई है.

हिमाचल में 21 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, आगामी 3 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक लोगों की मुश्किलें कम नहीं होगी. प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों को राहत, विभाग ने दिया 6 महीने का एक्सटेंशन

हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teachers in Himachal Pradesh) को राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. विभाग की ओर से जारी आदेशों में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाले इन शिक्षकों को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन मिला है.

शिमला में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता

राजधानी शिमला में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. गुरुवार शाम करीब 7:47 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही है. भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था. हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

कोरोना मामलों में गठित समितियों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करे राज्य सरकार: हाईकोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट ने कोरोना मामले में गठित जिला निगरानी समितियों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार को विचार करने को कहा है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संबंधित जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को सूचित किया गया. इसके अलावा कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए सम्बन्धित जिला आयुक्त ने भी उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को सूचित किया.

कोर्ट पहुंचा विशाल नैहरिया और ओशिन का मामला, 31 अगस्त को कोर्ट में पेश होंगे विधायक

एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा और विधायक विशाल नैहरिया का मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. बता दें कि ओशिन शर्मा ने अपने पति विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत को लेकर गुरुवार सुबह माननीय न्यायाधीश पीआर पहाड़िया के समक्ष धर्मशाला में न्यायिक अलगाव की मांग करते हुए याचिका दायर की है. ओशिन शर्मा की ओर से अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह पेश हुए. उन्होंने कहा कि प्रतिवादी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details