हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 am

सीएम जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के देहरा तहसील के दौरे पर रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार वेब मीडिया के लिए नीति तैयार करने जा रही है, जिससे वेब पोर्टलों के उचित प्रबन्धन में सुविधा होगी. बीजेपी हिमाचल के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि संगठन को नए प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन से नई उर्जा और बल मिला है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की बड़ी खबरें
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2020, 8:56 AM IST

CM जयराम ठाकुर आज आएंगे डाडासीबा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा में देहरा तहसील के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से देहरा तहसील के तहत भाडल मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद 11:20 बजे डाडासीबा पहुंचेंगे. सीएम जयराम ठाकुर डाडासीबा स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन करेंगे और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा व 50 बैड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे.

वेब मीडिया के लिए नीति तैयार करने जा रही प्रदेश सरकार, CM जयराम ठाकुर ने दिए ये संकेत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर शिमला में वेबिनार के माध्यम से प्रेस दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और लोकतंत्र का चौथा संतभ भी इससे अछूता नहीं रहा. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार वेब मीडिया के लिए नीति तैयार करने जा रही है, जिससे वेब पोर्टलों के उचित प्रबन्धन में सुविधा होगी.

प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड, जानिए कैसा रहेगा अब मौसम

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. शिमला में न्यूनतम तापमान 3.5 पहुंच गया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में तीन से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल के सभी स्थानों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई है और प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों की बात करें तो कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.

अनुराग ने जेएंडके का चुनाव प्रभारी बनाने पर नड्डा का जताया आभार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और जेएंडके के निकाय चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिन लोगों ने व्यक्तिगत एजेंडे के तहत काम किया था और अब इकट्ठा होकर एक बार फिर से जनता के सामने जाएंगे तो ऐसे लोगों को जनता भी नकारेगी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जनता के बीच में जाएंगे और विजय प्राप्त करेंगे.

नए प्रभारी-सह प्रभारी से पार्टी को मिली नई उर्जा, मिलेगा अनुभव का लाभ: सुरेश कश्यप

बीजेपी हिमाचल के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि संगठन को नए प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन से नई उर्जा और बल मिला है. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना की नियुक्ति से प्रदेश के संगठन को नई दिशा मिली है. उनका लंबा राजनीतिक अनुभव हिमाचल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

DC शिमला और SP मंडी कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार डीसी शिमला आदित्य नेगी और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अकेले मंडी जिला में आज 107 नए मामले सामने आए हैं.

युवा कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़ा! सदस्य का नाम 'इजरायल हबीबी'..पिता का नाम 'अमरीका'

हिमाचल में युवा कांग्रेस पर फर्जी सदस्य बनाने का आरोप लगा है. प्रदेश युवा कांग्रेस की लिस्ट में एक सदस्य का नाम 'इजराइल हबीबी' और पिता का नाम 'अमरीका सिंह' बताया गया है. इस नाम के सामने आने पर युवा कांग्रेस के कई सदस्यों ने इस नाम पर आपत्ति जताते हुए इसकी वेरिफिकेशन की मांग उठाई है.

शीतकालीन सत्र में कोरोना से बचाव के लिए फॉलो होगा प्रोटोकॉल, ये रहेगी व्यवस्था

तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा. सभी मंत्री 7 से 11 दिसंबर तक धर्मशाला में रहेंगे. सत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्हें सत्र को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए.

यमुना नदी के किनारे बनेगी भव्य मूर्ति, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया शिलान्यास

पांवटा साहिब में भैया दूज के पर्व पर प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यमुना नदी के तट पर बनने वाली यमुना की विशाल मूर्ति का शिलान्यास किया. हरि यमुना प्रोजेक्ट के महासचिव विकास वालिया ने बताया कि यमुना तट पर 9 फीट ऊंची यमुना की मूर्ति बनाई जाएगी और इसके ऊपर कालिंदी पर्वत बनाया जाएगा जिसमें यमुनोत्री से लेकर संगम तक के बारे में दर्शाया जाएगा.

नाहन में कोरोना से 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जिला में मौत का आंकड़ा 20 पहुंचा

सिरमौर जिला में 59 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोमवार को मृतक व्यक्ति का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब जिला में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details