हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में स्थित हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्र के साथ अपने राजनयिक जीवन में आने के बारे बताते हुए कहा कि शायद संगीत और उनके पारिवारिक माहौल की वजह से उन्होंने विदेश सेवा को करियर के रूप में चुना. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (road accident in himachal) बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. पढ़ें, सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 13, 2022, 11:01 AM IST

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र ने जयशंकर और ब्लिंकन से पूछा- उन्होंने कूटनीति को करियर के रूप में क्यों चुना?:विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में स्थित हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्र के साथ अपने राजनयिक जीवन में आने के बारे बताते हुए कहा कि शायद संगीत और उनके पारिवारिक माहौल की वजह से उन्होंने विदेश सेवा को करियर के रूप में चुना. वहीं अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अपने अध्ययन के दौरान जब वह फ्रांस मे थे तब स्कूल व कॉलेज में जब कभी भी डिबेट होता था तबक वेश्विक हालात की वजह से अमेरिका उस चर्चा का केंद्र होता था और अमेरिकन होने के नाते मैं अक्सर अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया करता था इन्ही कारणों से उन्होंने राजनयिक सेवा में आएं.

'रामनवमी पर यूपी में तू तू मैं भी नहीं हुई':मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में राम नवमी के अवसर पर हुई झड़पों के संदर्भ में बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 800 से ज्यदा जुलूस रामनवमी के अवसर पर निकले पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर सुनने में नहीं आयी जो बताता है कि यूपी अब विकास के एक नए एजेंडे पर आगे बढ़ रहा है.

बाइडेन ने कहा, रूस का युद्ध 'नरसंहार' है पुतिन की दो टूक- यूक्रेन में जंग जारी रहेगा:यूक्रेन में जंग जल्द समाप्त नहीं होगा क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यु्द्ध को लेकर बड़ी बात कही है . उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन में तब तक सैन्य अभियान जारी रखेगा जब तक कि उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. पुतिन ने कहा कि अभियान योजना के मुताबिक चल रहा है. पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन इस्तांबुल में रूसी वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान किए गए प्रस्तावों से पीछे हट गया, जिसके परिणामस्वरूप वार्ता में गतिरोध पैदा हो गया और रूस के पास अपने आक्रामक रवैये के साथ आगे बढ़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन में रूस का युद्ध नरसंहार के बराबर है.

चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार...2 लोगों की मौत:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (road accident in himachal) बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामला जिला चंबा का है. चंबा में बीते 3 दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों (five person die in chamba)की मौत हुई है.

बॉलीवुड को चमकते सितारे देने वाले हिमाचल को दशकों से फिल्म सिटी का इंतजार, फाइलों में दबे हैं ऐलान:हिमाचल केवल पर्यटकों की पंसदीदा जगह ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म जगत की भी पंसदीदा जगहों में से एक है. हर साल बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अपनी फिल्म शूटिंग के लिए यहां आते हैं. दो दशक से हिमाचल में सत्तासीन रही सरकारों ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए कई वादे किए, लेकिन सरकारी इरादे सफल नहीं हो पाए हैं. अब जयराम सरकार ने भी प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए एमओयू (mou for film city in himachal) किया है. सितंबर 2021 को पिटारा टीवी नामक कंपनी ने हिमाचल में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपए के निवेश से जुड़ा एमओयू साइन किया.

पहाड़ों की रानी शिमला में टेम्प्रेचर का टॉर्चर, चिलचिलाती धूप ने छीना पर्यटकों का सुकून:मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों को हाल इन दिनों बेहाल तो है कि पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान (Weather Update himachal pradesh) हैं. गर्मी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. शिमला, मनाली, धर्मशाला के बाद अब प्रदेश के ठंडे जिले लाहौल-स्पीति के केलांग में अधिकतम (Himachal Weather Update) तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'हिमाचल में कामयाब नहीं होंगे केजरीवाल के मंसूबे, बिना विचारधारा की पार्टी है AAP':कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक (Kutlehar assembly constituency) और प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने (Virender Kanwar in UNA) संपर्क से समर्थन यात्रा के दौरान मंगलवार को टक्का पंचायत (Takka Panchayat of UNA) में ग्रामीणों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि फसल की कटाई का काम चला होने के बावजूद भारी संख्या में लोगों का पहुंचना यह दिखाता है कि प्रदेश सरकार की जन हितैषी नीतियों से नागरिक लाभांवित हो रहे हैं.

'हिमाचल में AAP कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर भाजपा में किया जा रहा शामिल, फोन भी किए जा रहे टैप':विधानसभा चुनाव (himachal assembly election) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर AAP के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रलोभन देकर पार्टी में शामिल करने और पदाधिकारियों के फोन टैप करने के आरोप (Aam Aadmi Party on bjp) लगाए हैं.

थियेटर के आकाश का सबसे मनोहर सितारा, शिमला में साझा की गई मनोहर सिंह की स्मृतियां:थियेटर के आकाश के सबसे मनोहर सितारे (Actor Manohar Singh) को उनके शहर के रंगकर्मी याद कर रहे हैं. नाट्य संसार में अपनी प्रतिभा से सबको चमत्कृत करने वाले मनोहर सिंह बेशक देह से स्मृति हो चुके हैं. लेकिन उनका अभिनय अभी भी जीवंत है. शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित किए जा रहे मनोहर सिंह जयंती समारोह के दूसरे दिन इस महान कलाकार की यादों को सांझा किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व आईएएस अधिकारी और लेखक श्रीनिवास जोशी ने मनोहर सिंह के कृतित्व, व्यक्तित्व और नाट्य जगत में उनके योगदाम पर पत्र पढ़ा.

अंबेडकर जयंती पर हमीरपुर में भीड़ जुटाएगी कांग्रेस, चुनावी साल में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के प्रयास:अंबेडकर जयंती के बहाने हमीरपुर में कांग्रेस 14 अप्रैल को भीड़ जुटाने की योजना में जुटी है. इस सिलसिले में राजीव गांधी पंचायती राज विभाग हमीरपुर कांग्रेस की बैठक सर्किट हाउस हमीरपुर में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के (Congress program at Bachat Bhawan Hamirpur) उपलक्ष्य में बचत भवन हमीरपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details