हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am - कालका शिमला ट्रैक पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निगेटिव आई है. हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. करीब सात महीने के बाद एक बार फिर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हो रही है. पढ़े सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am
हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @11 am

By

Published : Oct 20, 2020, 11:06 AM IST

सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निगेटिव आई है. कोरोना संक्रमित हुए विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को स्वास्थ्य खराब होने पर आइजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है. परमार को छाती में संक्रमण की शिकायत है.

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सात जिलों के डीसी और कुछ विभागाध्यक्षों के तबादले के आदेश जारी कर जयराम सरकार ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदला गया है.

इंतजार खत्म, आज से कालका शिमला ट्रैक पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

करीब सात महीने के बाद एक बार फिर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हो रही है. मंगलवार से आगामी 30 नवंबर तक ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. रेलवे की ओर से इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 20 अक्टूबर से ट्रैक पर चलाने की अनुमति दी गई है.

नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल को ABVP ने सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाहन इकाई ने कॉलेज के छात्रों से संबंधित मांगों का एक ज्ञापन विधायक डॉ. राजीव बिंदल को सौंपा है. एबीबीपी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंशुल शर्मा ने बताया कि विधायक को सौंपे 7 सूत्रीय मांग पत्र में नाहन कॉलेज में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई.

शिंकुला टनल निर्माण के लिए सर्वे शुरू

जांस्कर रेंज में प्रस्तावित 13.5 किमी लंबी शिंकुला टनल का चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से एयरबोर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्वे शुरू हो गया है. सर्वे की यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक जारी रह सकती है. चार दिन पहले वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर ने 500 किलो बजनी एंटीना को लिफ्ट कर स्टिंगरी हेलीपैड में ट्रायल उड़ान भरी थी. अब सर्वे की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हुई.

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा

कुल्लू पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने कसोल में नेपाली मूल के एक युवक को 772 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

छोटे बच्चों को स्कूल जाने का अभी करना होगा इंतजार

प्रदेश भर में सोमवार से स्कूलों में बच्चों के आने के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल जाने के लिए इंतजार करना होगा. प्रदेश सरकार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार छोटे बच्चों के लिए अभी स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले रही है.

नवरात्रि के चौथे दिन देवी कुष्मांडा की आराधना

आज नवरात्र का चौथा द‍िन है. नवरात्रि में हर दिन शक्तिदात्री के अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का चौथा दिन माता कुष्मांडा को समर्पित है. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना होती है.

सरकार की अनुमति मिलने के बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैं छात्र

सरकार की ओर से प्रदेश के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने के अनुमति दे दी गई हैं. इसके बावजूद भी आज पहले दिन ही प्रदेश के स्कूलों में छात्र नियमित कक्षाएं लगाने के लिए नहीं पहुंचे.

प्रार्थी की परेशानी का न्यायपूर्ण हल करना हो पहली प्राथमिकताः हिमाचल हाईकोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि प्रार्थी की परेशानी को समझते हुए उसका न्यायपूर्ण हल पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अदालतों को कृत्रिम बुद्धिमता वाली मशीन की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details