हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नागालैंड: फायरिंग में 6 लोगों की मौत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - नागालैंड में फायरिंग

नागालैंड में सुरक्षाबलों की कथित फायरिंग की घटना में 6 आम नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, जबकि दो लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के सपनों को साकार करने के लिए आज ( Bilaspur AIIMS) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला (JP Nadda in Bilaspur) बिलासपुर पहुंच रहे हैं. एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा (opd service bilaspur aiims) का शुभारंभ किया जाएगा. ओमीक्रोन के खतरे को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 5, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:56 AM IST

नागालैंड: फायरिंग में 6 लोगों की मौत

नागालैंड में सुरक्षाबलों की कथित फायरिंग की घटना में 6 आम नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, जबकि दो लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. मामले में छानबीन जारी है.

AIIMS BILASPUR में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के सपनों को साकार करने के लिए आज ( Bilaspur AIIMS) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला (JP Nadda in Bilaspur) बिलासपुर पहुंच रहे हैं. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा.

हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने आज बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज बिलासपुर पहुंच (JP Nadda on Bilaspur tour) रहे हैं. एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा (opd service bilaspur aiims) का भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा

ओमीक्रोन का खतरा! विदेश से लौटे 14 लोग होम क्वारंटाइन, स्वास्थ्य विभाग सातवें दिन लेगा कोविड सैंपल

14 people home isolated in Hamirpur: ओमीक्रोन के खतरे को भांपते हुए विदेशों से लौटे 14 लोगों को हमीरपुर जिले में होम क्वारंटाइन किया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा विदेशों से लौटने वालों पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है. जैसे ही विदेश से लौटने वाले की जानकारी मिल रही है, वैसे ही इन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस परिवार का सदस्य विदेश से लौट रहा है, उस परिवार को भी अनावश्यक तौर पर आवाजाही करने के लिए मना किया जा रहा है. खतरे को भांपते हुए स्वस्थ्य महकमे ने पूरी सतर्कता बरती है.

हिमाचल में सरकारी आवास की 'बंदरबांट' पर हाईकोर्ट सख्त, जीएडी सचिव अदालत में तलब

हिमाचल हाईकोर्ट ने नौकरशाही (Himachal High Court summoned Secretary) द्वारा कर्मचारियों को सरकारी आवास आबंटन में बंदरबांट करने पर कड़ी फटकार लगाई है. अदालत ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के जीएडी विभाग के सचिव को अदालत में तलब किया.

देश की शान बनेगी 'हिमाचली पहाड़ी' गाय, नस्ल सुधार के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू

पहाड़ की चरागाहों और जंगलों में घास चरने वाली हिमाचली नस्ल की गाय (Himachali Pahari cow breed) अब देश की शान बनेगी. वनों में जड़ी बूटियों और खास किस्म की घास चरने के कारण पहाड़ी गाय के दूध में औषधीय गुण आते हैं. पशु वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद यह पाया है कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के लिए देशी नस्ल की गाय ही उपयुक्त है. इसका संरक्षण और संवर्धन करने के लिए 4.64 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू हो गया है.

Winter Season: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई 'पहाड़ों की रानी' शिमला, होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी

विंटर सीजन में पहाड़ों की रानी शिमला (queen of hills shimla) पर्यटकों से गुलजार हो गई. बाहरी राज्यों से पर्यटक (tourists visiting shimla) शिमला पहुंचे हैं जिससे शहर के होटल फुल हो गए हैं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में का रूख भी पर्यटक कर रहे हैं.

हिमाचल का मौसम: बर्फबारी की चादर से ढकी लाहौल और कुल्लू की चोटियां, मैदान इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हिमपात का (snowfall in himachal) दाैर जारी रहा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की माेटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. वहीं, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना (weather update of himachal) जताई है. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

राज्यपाल आर्लेकर का एचपीटीयू दौरा, जानिए भूस्खलन को लेकर क्या दिया निर्देश

राज्यपाल एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि समाज की जरूरत के अनुरूप तकनीकी विवि को कार्य करना चाहिए, ताकि हर वर्ग के लोगों को महसूस हो, यह हमारा विश्वविद्यालय है. राज्यपाल ने शनिवार को तकनीकी विवि(Governor Arlekar visited HPTU) परिसर दड़ूही का दौरा किया. राज्यपाल ने तकनीकी विवि के सभी अधिकारियों और प्राध्यापकों के साथ संवाद किया.

Himachal High Court: 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादला, पदोन्नति (Promotion order of Himachal HC )व नियुक्ति आदेश जारी कर दिए.अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों में कनिका चावला को नूरपुर, असलम बेग को ठियोग, निरंजन सिंह को अम्ब, मोनिका सोमबाल को सरकाघाट, अशोक कुमार को शिमला कोर्ट नंबर 1, गीतिका कपिला को नादौन, गौरव कुमार को किन्नौर स्थानांतरित किया गया.

Last Updated : Dec 5, 2021, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details