हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - शिमला में दुकानदारों

चीन के साथ झड़प के बाद शिमला में दुकानदारों ने चीनी समान को जलाकर विरोध जताया. वहीं, अनलॉक वन में रियायत मिलने के बाद किन्नौर के बाजार में भी भीड़ दखने के मिल रही है. पढ़ें 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें.

himachal top news
himachal top news

By

Published : Jun 18, 2020, 5:06 PM IST

  • शिमला में चीनी सामान को लगाई दुकानदारों ने आग, कहा: नहीं बेचेंगे मेड-इन-चाइना का सम्मान

चीन के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों के बाद देशभर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. शिमला में दुकानदारों ने चीनी समान को जलाकर विरोध जताया. साथ ही ऐलान किया कि यहां पर कोई दुकानदार चीनी सामान नहीं बेचेगा.

  • सुंदरनगर के जड़ोल में मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जड़ोल के ठारू गांव का 38 वर्षीय व्यक्ति हंसराजरात को अपने कमरे में सोने के बाद सुबह मृत अवस्था में पाया गया. घटना की सूचना सर्वप्रथम मृतक की भतीजी के द्वारा अपने माता-पिता को दी गई. वहीं, मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. वहीं, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगा.

  • रिकांगपिओ पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के काटे चालान, बढ़ते ट्रैफिक के चलते की गई कार्रवाई

अनलॉक वन में रियायत मिलने के बाद किन्नौर के बाजार में भी भीड़ दखने के मिल रही है. इस वजह से किन्नौर के सभी मुख्य इलाकों में सड़क के दोनों ओर गाड़ियां बेतरतीव ढंग से खड़ी हैं. पुलिस ने जिला भर में नो पार्किंग में गाड़ी खडी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है.

  • नाहन की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, ETV भारत से बातचीत में बोली मेघा: IAS बनकर करूंगी देश सेवा

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा मेघा ने 500 में से 488 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान अर्जित किया है. मेघा की इस कामयाबी पर स्कूल प्रबंधन सहित इस बेटी का परिवार बेहद खुश है. स्कूल प्रबंधन ने मेघा के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

  • कांगड़ा में महिला डॉक्टर पाई गई कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू

कांगड़ा में बुधवार को लिए गए कोराना सैंपल में से एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. यह कोरोना संक्रित महिला पालमपुर में स्थित परौर राधा स्वामी सत्संग भवन क्वारंटाइन सेंटर में सेवाएं दे रही थी. महिला डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.

  • चंबा में टैक्सी सेवा शुरू, वाहन चालकों को दिए गए दिशा निर्देश

चंबा जिला में टैक्सी सेवा भी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है. हालांकि, प्रशासन ने टैक्सी चालकों को विशेष हिदायतें दी गई हैं. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की तरह टैक्सी भी इसका एक हिस्सा जिसे अब शुरू किया गया है.

  • ढालपुर में फूंका गया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी उत्पाद का बहिष्कार करने की अपील

गलवान घाटी में भारत-चीन हिंसक झड़प के विरोध में ढालपुर चौक में बीजेपी ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. जिला बीजेपी अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि हर भारतीय चीन के सामान की खरीदारी बंद करें जिससे चीन आर्थिक रूप से कमजोर किया जाए.

  • छोटा समाहल अग्निकांड: मृतकों के परिजनों का आरोप, साजिश के तहत घर में लगाई गई आग

सरकाघाट की गाहर पंचायत के छोटा समाहल गांव में बुधवार को हुए अग्निकांड में एक नया मोड़ आ गया है. मृतका कविता के पिता सोहन सिंह और मामा मोहन लाल ने इस घटना को एक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और उसके दो मासूम बच्चों की मौत एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत उन्हें मारा गया है.

  • डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा की सिर्फ कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि अन्य वायरस जैसे सामान्य फ्लू, स्वाइन फ्लू आदि से बचने के लिए भी इम्यूनिटी काम करती है. शरीर को नुकसान से बचाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली सही से कार्य करें.

  • सामरिक दृष्टि से रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण जरूरी: मारकंडा

तीन दिवसीय दौरे पर केलांग पहुंचे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से स्पीति के रंगरीक में हवाई पट्टी बनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मामले को केंद्र और प्रदेश सरकार ने समक्ष उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details