हिसार/चंडीगढ़ः टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को बीजेपी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सोनाली फोगाट को कुलदीप बिश्नोई के सामने टिकट दिया है.
कौन हैं सोनाली फोगाट ?
फतेहाबाद के गांव भूथन की रहने वाली सोनाली फौगाट ने कई सीरियल्स में काम किया है. उन्हें टिक टॉक बनाने का शौक है. और वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. सोनाली फोगाट बीजेपी महिला की उप-प्रधान हैं और हिसार जोन कला परिषद की निर्देशक भी हैं. सोनाली फोगाट की एक बेटी है. भारतीय जनता पार्टी में वो कई साल से सक्रिय हैं. अब उन्हें आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जहां उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई से होगा.
भजनलाल परिवार का गढ़ मानी जाती है आदमपुर विधानसभा
हिसारी जिले की विधानसभा आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ मानी जाती है. और यहां भजनलाल परिवार का कोई भी सदस्य कभी हारा नहीं है. जिन कुलदीप बिश्नोई से सोनाली फोगाट का मुकाबला है वो खुद लगातार दो बार से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं. 2014 की मोदी लहर में भी कुलदीप बिश्नोई ने ये सीट जीती थी. 1967 में इस सीट पर पहली बार भजनलाल ने चुनाव लड़ा और जीता था. वो बात अलग है कि भजनलाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को 2019 लोकसभा चुनाव में हिसार लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा.