शिमला/फरीदाबाद:नागरिकता संशोधन कानून के बनाए जाने के बाद जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू-मुसलमान को लेकर आपसी भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिस तरह से कुछ राजनीतिक लोग इस भाईचारे को बिगाड़ कर अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लगे हैं. वहीं फरीदाबाद के सूरजकुंड में तीन भाई ऐसे भी हैं जो मानवता का संदेश दे रहे हैं.
ये तीनो भाई मुसलमान समुदाय से संबंध रखते हैं, लेकिन सूरजकुंड मेले में एक भाई कृष्ण का रूप धरकर तो दूसरा रावण का रूप धरकर वहीं तीसरा यमराज का रूप धर कर लोगों को मानवता का संदेश दे रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि उनका धर्म भले ही दूसरा हो लेकिन वे सब एक हैं.
उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू मुसलमान भाई-भाई हैं और सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है, लेकिन कुछ राजनीतिक लोग इस आपसी सद्भावना को बिगाड़ना चाहते हैं. नो अपने धर्म से ऊपर हटकर एक कलाकार भी हैं और एक कलाकार के लिए कोई धर्म कोई मजहब नहीं होता.