हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि साधन और सुविधाओं से लैस हिमाचल पुलिस, प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने में सक्षम हो सकती है और इसलिए प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पुलिस विभाग को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. मुख्यमंत्री ने हिमाचल में कानून-व्यवस्था पर संतोष जताते हुए पुलिस जवानों के कार्य की सराहना की.

हिमाचल पुलिस
फोटो

By

Published : Sep 22, 2021, 2:03 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर से पुलिस विभाग के लिए 58 मोटर साइकिल और तीन अन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मोटर साइकिल विभिन्न थानों और पुलिस चौकियों के लिए प्रदान की गई हैं , ताकि पुलिस जवानों को साधन के अभाव में किसी घटनास्थल पर पहुंने में देरी न हो.

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पुलिस जवानों को सभी जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने का पूरा प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले पुलिस जवानों को सुविधाएं देने के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा गया. हालांकि, ऐसा काफी पहले हो जाना चाहिए था. बावजूद उसके कम सुविधाओं होने के बाद भी हिमाचल पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिसकर्मियों को अधिक से अधिक साधन और सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है .

वीडियो

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि साधन और सुविधाओं से लैस हिमाचल पुलिस, प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने में सक्षम हो सकती है और इसलिए प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पुलिस विभाग को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. मुख्यमंत्री ने हिमाचल में कानून-व्यवस्था पर संतोष जताते हुए पुलिस जवानों के कार्य की सराहना की. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने नशे के बुरी लत को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया एक गीत भी रिलीज किया.

गौरतलब है कि जयराम सरकार हिमाचल के सभी थानों और पुलिस चौकियों में वाहनों की उपलब्धता को सुनिश्चित कर रही है, ताकि समय रहते घटनास्थल पर पहुंचा जा सके. प्रदेश के सभी थानों में कम से कम एक-एक गाड़ी और एक मोटर साइकिल हो, विभाग यह निश्चित कर रहा है. इससे पहले भी निर्भय योजना के तहत 135 बाइक्स पुलिस को दी गई है.

ये भी पढ़ें :NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details