हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊपरी शिमला में जम कर बरसे ओले, आने वाले दिनों में फिर बिगड़ेगा मौसम - हिमाचल में मौसम का हाल

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. हिमाचल में 17 अप्रैल को मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

shimla weather update news
shimla weather update news

By

Published : Apr 15, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 9:47 AM IST

शिमलाः पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. बुधवार को राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई. वहीं, ऊपरी शिमला में जम कर ओलावृष्टि हुई जिससे सेब की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है.

वहीं, रोहतांग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश शुरू हो गई. वहीं, ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से 70 फीसदी सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है.

इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है जिससे तापमान में भी हल्की गिरवाट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा.

प्रदेश में 17 अप्रैल को मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रो में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश हुई जबकि ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा और 17 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतवानी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-Whats App के अलावा अब TV और रेडियो भी बनेंगे 'टीचर', स्मार्ट फोन के अभाव में विभाग ने खोजा विकल्प

Last Updated : Apr 16, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details