हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में ताजा हिमपात, बर्फ की चादर से ढके लाबरंग-छितकुल और रकच्छम

By

Published : Dec 22, 2019, 9:57 AM IST

जनजातीय जिला किन्नौर में हुई हल्की बर्फभारी से जिला के तापमान में भारी गिरावट आई है. क्षेत्र में एक बार फिर से पीने के पानी के नल जमने लगे हैं.

Snowfall again in kinnaur
शुक्रवार रात कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. जिसके चलते किन्नौर के लाबरंग, छितकुल, रकच्छम बर्फ की चादर में लिपटा गए हैं. इन क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. इस वजह से यहां वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कंपकपाती सर्दी में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बिजली भी बहाल कर दी गई है. हालांकि ठंड के कारण सड़कों पर बर्फ जमी हुई है, जिससे वाहन चालकों को धूप निकलने का इंतजार करना पड़ता है. धूप निकलने के बाद सड़कों से बर्फ पिघल जाती है, जिससे वाहनों को चलाने में असानी होती है.

ये भी पढ़ेः पांवटा साहिब में जमीन विवाद में दो गुट भिड़े, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details