हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SJVNL ने फिर बनाया रिकॉर्ड, जुलाई में 1580 मीट्रिक यूनिट बिजली का किया उत्पादन

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जुलाई माह में निगम ने 5 परियोजनाओं में रिकॉर्ड 1 हजार 580 मीट्रिक यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. नंदलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल (SJVNL) अपने सभी विद्युत स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के उच्चतम स्तर की क्षमता के साथ प्रचालित करता है.

SJVNL produced 1580 metric units of electricity in July month
फोटो

By

Published : Aug 8, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 5:07 PM IST

शिमलाःसतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जुलाई माह में निगम ने 5 परियोजनाओं में रिकॉर्ड 1 हजार 580 मीट्रिक यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. जुलाई 2020 में यह उत्पादन 1हजार 563 मीट्रिक यूनिट था. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा (Managing Director Nandlal Sharma) ने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (Nathpa Jhakri Hydro Power Station) और 412 मेगा वाट रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन (Rampur Hydro Power Station) की प्रचालन कार्यकलापों का निरीक्षण किया.



वित्तीय वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश के 2 पावर हाइड्रो पावर स्टेशन, महाराष्ट्र और गुजरात के दो पवन विद्युत स्टेशन और एक सौर विद्युत स्टेशन सहित पांच विद्युत स्टेशनों की कुल 8,700 मीट्रिक यूनिट डिजाइन ऊर्जा से अधिक 9 हजार 224 मीट्रिक यूनिट विद्युत का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

एनजेएचपीएस (NJHPS) और आरएचपीएस (RHPS) विद्युत स्टेशनों के प्रमुख के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए नंदलाल शर्मा (Nandlal Sharma) ने दोनों फ्लैगशिप पावर स्टेशनों के प्रचालन और अनुरक्षण के अधिकारियों की संयुक्त टीम के प्रयासों ने कंपनी को विद्युत उत्पादन में नवीन लक्ष्य तराशने को सक्षम बनाया है. नंदलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल (SJVNL) अपने सभी विद्युत स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के उच्चतम स्तर की क्षमता के साथ प्रचालित करता है.

माइक्रो प्लानिंग के साथ सिस्टम की व्यापक मॉनिटरिंग ने ऐसजेवीएन के मेगा विद्युत स्टेशन को नियमित डिजाइन ऊर्जा और उच्चतम मशीन उपलब्धता बढ़ाने में सक्षम बनाया है. 2 अगस्त 2021 को एसजीएचपीएस ने 39.397 मीट्रिक यूनिट का सर्वोच्च एकदिवसीय उत्पादन किया है. जुलाई 2021 में इस परियोजना ने 1216565 मीट्रिक यूनिट का सर्वोच्च मासिक उत्पादन दर्ज कराया. इसी तरह रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ने जुलाई 2021 में 335.9057 मीट्रिक यूनिट का सर्वोच्च मासिक उत्पादन किया है.

ये भी पढ़ें-शिमला पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने गाया राष्ट्रगान, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने साझा किया वीडियो

Last Updated : Aug 8, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details