हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी शिमला के तारा देवी इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में तीन घायल - हादसे में तीन घायल

राजधानी शिमला के तारा देवी इलाके में एक तेज रफ्तार कार (high speed car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग घायल (three injured) हो गए. सभी का इलाज आईजीएमसी शिमला (igmc Shimla) में चल रहा है. चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. डीएसपी कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

shimla-tara-devi-three-injured-in-road-accident
फोटो.

By

Published : Nov 22, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 9:43 AM IST

शिमला: जिले में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) हो रही हैं और हादसे में मासूम लोगों की जान भी जा रही है. पुलिस भी तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों का चालान काट रही है. बावजूद इसके लोग तेज रफ्तार गाड़ी (high speed car) चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में रविवार देर रात राजधानी शिमला के तारा देवी इलाके में तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग घायल (three injured) हो गए. घायलों का इलाज आईजीएमसी शिमला (igmc Shimla) में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सोलन से शिमला एक कार आ रही थी. अचानक कार तारा देवी के समीप सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने जब कार को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बालूगंज थाने (Baluganj police station) से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. कार में मौजूद तीनों घायलों को आईजीएमसी अस्पताल (Igmc hospital) भर्ती कराया. कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. आईजीएमसी में चिकित्सक (Docter in igmc) तीनों घायलों का इलाज कर रहे हैं. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

आईजीएमसी में सीएमओ डॉक्टर कर्नल महेश ने बताया कि उनके पास तीन घायल रोड साइड एक्सीडेंट के आए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. वहीं, डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि तारा देवी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: CM ने पंडोह में बुलाई सिराज भाजपा मंडल की बैठक, उपचुनावों में हुई हार पर मंथन

Last Updated : Nov 22, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details