शिमला: जिले में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) हो रही हैं और हादसे में मासूम लोगों की जान भी जा रही है. पुलिस भी तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों का चालान काट रही है. बावजूद इसके लोग तेज रफ्तार गाड़ी (high speed car) चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में रविवार देर रात राजधानी शिमला के तारा देवी इलाके में तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग घायल (three injured) हो गए. घायलों का इलाज आईजीएमसी शिमला (igmc Shimla) में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सोलन से शिमला एक कार आ रही थी. अचानक कार तारा देवी के समीप सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने जब कार को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बालूगंज थाने (Baluganj police station) से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. कार में मौजूद तीनों घायलों को आईजीएमसी अस्पताल (Igmc hospital) भर्ती कराया. कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. आईजीएमसी में चिकित्सक (Docter in igmc) तीनों घायलों का इलाज कर रहे हैं. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.