हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला ग्रामीण में महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 250 टीमें ले रही भाग, 14 जून को होगा फाइनल

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ाना देने के लिए खेलों का महाकुंभ शूरू किया गया है. पुरुषों के लिए जहां क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई गई है, तो वहीं महिलाओं के रस्साकशी प्रतियोगिता (Tug of war competition for women) का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने बनूटी में रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह.

By

Published : Jun 9, 2022, 8:55 AM IST

शिमला:शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ाना देने के लिए खेलों का महाकुंभ शूरू किया गया है. पुरुषों के लिए जहां क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की गई गई है, तो वहीं महिलाओं के रस्साकशी प्रतियोगिता (Tug of war competition for women) का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने बनूटी में रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में टुटू जोन 116 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में सुन्नी की 140 टीमें भाग ले रही हैं.

प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 जून को सुन्नी में आयोजित किया जाएगा. प्रयोगिता में जीत हासिल करने वाली टीम को 20 हजार, दूसरा स्थान हासिल करने वालों टीम को 10 हजार और प्रतिभागी टीम को पांच हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं में कई प्रतिभाएं छिपी होती हैं, लेकिन इन प्रतियोगिताओं को बाहर निकालने के लिए सामने लाने के लिए प्रयास करने जरूरी होते है. इसी कड़ी में महिला उत्थान के लिए यह प्रयास बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण की महिलाओं के लिए उनकी ओर से हर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा निखारने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र (Shimla Rural Assembly Constituency) में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण की जनता उनका परिवार है और वह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details