शिमला: राजधानी शिमला में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शहर की तर्ज पर बाहरी इलाकों में पार्किंग बनाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. अगस्त माह में शुरू होने विधानसभा के मानसून सत्र में भी ये मुद्दा विक्रमादित्य सिंह उठाएंगे.
शिमला के पार्किंग सुविधा पर बोले विक्रमादित्य सिंह, शहर में सख्ती से लागू किया जाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शहर की तर्ज पर बाहरी इलाकों में भी पार्किंग बनाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. ये सुझाव उन्होंने पार्किंग को लेकर बुलाए गए स्पेशल हाऊस में दिया था.
मंगलवार को पार्किंग को लेकर बुलाए गए स्पेशल हाऊस में विक्रमादित्य सिंह ने शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया और कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के लिए येलो लाइन पार्किंग की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे शहर में काफी हद तक पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शहर में 20 हजार गाड़ियां हैं और शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं है. शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाए और अति व्यस्त रूट पर चार्जेज लगाए जाने चाहिए ताकि लोग निजी गाड़ियों के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक प्रयोग करें. इससे जहां शहर में जाम की समस्या कम होगी वही प्रदूषण भी कम होगा.