हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं, वरना बर्फबारी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (Snowfall in shimla) अनावश्यक यात्रा से बचें. यदि यात्रा अति आवश्यक हो, तो प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें.

Shimla Police alert on snowfall
बर्फबारी पर शिमला पुलिस का अलर्ट

By

Published : Dec 17, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:26 PM IST

शिमला:मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (Shimla Police issued advisory on snowfall) न जाएं, वरना बर्फबारी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें. यदि यात्रा अति आवश्यक हो, तो प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों (Shimla police alert on snowfall) की पालना करें.

पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि (Snowfall in shimla) वह ऐसे चालकों के साथ यात्रा न करें, जिनके पास बर्फीले क्षेत्रों में वाहन चलाने का अनुभव न हों. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में रात के समय केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. पुलिस ने यह भी निवेदन किया है कि बर्फबारी के दौरान जिला प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं तथा वाहन को धीमी गति से (Tourist places in Shimla) चलाएं.

मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिनों में जिला शिमला में मौसम खराब रहने की संभावना है तथा शिमला शहर व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की अशंका है. बर्फबारी के दौरान शहर व जिला के ऊपरी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को हर साल परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों जैसे कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, सुंगरी इत्यादी में बर्फबारी के दौरान सड़कें बंद हो जाती हैं और सड़कों पर काफी फिसलन हो जाती है. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर फागू, कुफरी, छराबड़ा के मध्य, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर टुटू-ढांडा के मध्य व राज्य मार्ग पर ढली मशोबरा के (Snowfall in narkanda) मध्य में बर्फ जमने के कारण सड़कें काफी फिसलन भरी हो जाती है.

ऐसे में पुलिस ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि जब तक मौसम खराब है, तब तक यात्रा करने से बचे. वहीं, बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 0177-2812344 व 112 सहित 88947-28034 फोन नबंरो पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स भी लगाई है, ताकि लोगों को बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की भी दिक्कतों का सामना न करना (Shimla police helpline number) पड़े.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन, पीटरहॉफ में 50 से अधिक एक्सपर्ट करेंगे मंथन

वहीं, बर्फबारी के दौरान पुलिस अपने फेसबुक पेज पर भी समय-समय पर अपडेट देती रहेगी. जैसे कहां रोड बाधित है और कहां जाम लगा है. इसके अलावा बर्फबारी के दौरान कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है. बर्फबारी के दौरान खासकर जाम कुफरी व ढली (Routes affected due to snowfall Shimla) क्षेत्र में लगता है. पुलिस का दावा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी.

इस संबंध में एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने (SP Shimla Monika Bhutunguru) बताया कि बर्फबारी के बीच फंसने पर पुलिस को संपर्क करें. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से निपटने के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी है. उन्होंने कही कि जवानों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं. उन्होंने कही कि पुलिस लोगों की (Traffic in Shimla) सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है. कोई भी अगर बर्फबारी के बीच फंस जाता है, तो वह जल्द पुलिस को संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:RAMPUR: डंसा पनोली सड़क की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान, सरकार से लगाई ये गुहार

Last Updated : Dec 17, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details