शिमला:मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (Shimla Police issued advisory on snowfall) न जाएं, वरना बर्फबारी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें. यदि यात्रा अति आवश्यक हो, तो प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों (Shimla police alert on snowfall) की पालना करें.
पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि (Snowfall in shimla) वह ऐसे चालकों के साथ यात्रा न करें, जिनके पास बर्फीले क्षेत्रों में वाहन चलाने का अनुभव न हों. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में रात के समय केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. पुलिस ने यह भी निवेदन किया है कि बर्फबारी के दौरान जिला प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा जारी सूचनाओं के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं तथा वाहन को धीमी गति से (Tourist places in Shimla) चलाएं.
मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिनों में जिला शिमला में मौसम खराब रहने की संभावना है तथा शिमला शहर व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की अशंका है. बर्फबारी के दौरान शहर व जिला के ऊपरी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को हर साल परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
शिमला के ऊपरी क्षेत्रों जैसे कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, सुंगरी इत्यादी में बर्फबारी के दौरान सड़कें बंद हो जाती हैं और सड़कों पर काफी फिसलन हो जाती है. वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर फागू, कुफरी, छराबड़ा के मध्य, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर टुटू-ढांडा के मध्य व राज्य मार्ग पर ढली मशोबरा के (Snowfall in narkanda) मध्य में बर्फ जमने के कारण सड़कें काफी फिसलन भरी हो जाती है.