हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में डोर टू डोर कोरोना को लेकर दस्तक, स्वास्थ्य कर्मी जुटा रहे जानकारी

कोरोना महामारी को लेकर जिला में घर -घर जाकर जानकरी जुटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. शहर में नगर निगम के कर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में जा कर जहां ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही हैं तो वहीं, कोरोना के बचाव को लेकर जरूरी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है.

shimla district administration find corona suspect in every house
शहर से निगम स्वास्थ्य कर्मी जुटा रहे जानकारी

By

Published : Apr 3, 2020, 9:38 PM IST

शिमलाः कोरोना महामारी को लेकर जिला में घर-घर जाकर जानकारी जुटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. शहर में नगर निगम के कर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में जा कर जहां ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही हैं तो वहीं कोरोना के बचाव को लेकर जरूरी एहतियात बरतने को कहा जा रहा है.

शहर में वार्डों के लिए अलग टीमें बनाई गई हैं. जिसमें नगर निगम के कर्मी भी शामिल किए गए हैं. शुक्रवार को शिमला के मिडिल बाजार में इस अभियान के तहत ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने घरों में जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और गूगल फार्म के जरिये डाटा स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया.

वीडियो रिपोर्ट
सरकार के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, आशा वर्कर और नगर निगम की टीमें गठित की हैं. जो घर -घर में दस्तक दें रही हैं. उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि एक सप्ताह तक पूरे जिला में ये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री सहित लोगों को बचाव की जानकारी दी जा रही है और इस दौरान कोरोना के लक्षणों का कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे तुरन्त अस्पताल में भेजने के निर्देश दिए गए है.

वहीं शहर के इस अभियान के ब्लॉक कॉर्डिनेटर विजय कुमार ने कहा कि सुबह 11 बजे से चार बजे तक घरों में जा कर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही है और कोई सदस्य बाहर से तो नहीं आया है, इसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. एप्प के जरिये ये जानकारी सीधे विभाग को दी जा रही है.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर घर- घर जा कर जानकरी जुटाने के लिए 'एससी एफ एक्टिव फाइंडिंग एक्सर्साइज 'अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किए है. जिसके तहत घरों में जाकर कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि समय रहते कोरोना के मरीजों को क्वारंटाइन किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: कुल्लू में कोरोना से बचाव के लिए घरों को किया जा रहा सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details