शिमला : राजधानी शिमला में बुधवार देर रात व गुरुवार सुबह हुई बर्फबारी से ऊपरी शिमला को जाने वाला यातायात ठप हो गया है. शहर में अभी कम बर्फ होने से यातायात सुचारू है, लेकिन ढली से ऊपर नारकंडा , ठियोग जाने वाली गाड़िया बन्द हो गयी है. ऊपर शिमला से शहर में आने वाले वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है.
बर्फबारी से यातायात प्रभावित
पर्यटक स्थल नारकंडा में अभी बर्फबारी जारी है और वहां 2 इंच बर्फ गिर चुकी है, जिससे यातायात बंद हो गया है. शिमला के बाकी हिस्सों में भी बर्फ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
प्रशासन ने की अपील
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि पर्यटक स्थल नारकंडा बर्फ के कारण अभी ट्रैफिक बन्द है. उन्होंने शहर में भी वाहन चालकों से सड़क पर सम्भल कर गाड़ी चलाने की अपील की है.