शिमला: नगर निगम वार्डों के पुनर्सीमांकन के बाद अब चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर (election roster for mc shimla) भी जारी हो गया है. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शुक्रवार को रोस्टर जारी कर दिया है. जिसमें नगर निगम के 41 वार्डो में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
रोस्टर जारी होने के बाद अब नगर निगम चुनावों (shimla municipal corporation election) को लेकर सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वार्डों के रिजर्व होने से कई प्रत्याशियों के उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है. नगर निगम के 41 वार्डों में जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है, उन्हें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसमें कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर वर्तमान में पुरुष पार्षद थे, लेकिन उनका वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है.