शिमलाःराजधानी के आइजीएमसी में वीरवार को भर्ती किए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैब में किए गए टेस्ट के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है. हालांकि मरीज के स्वास्थ्य के प्रति अधिक एतिहात बरतने के लिए पुणे लैब में मरीज का एक और सैंपल कुरियर के माध्यम से भेजा गया है. दूसरी रिपोर्ट आने तक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती रखा जाएगा.यह मरीज हांग कांग से 10 दिन पहले शिमला वापिस लौटा था. बीते दिन खांसी, जुकाम की शिकायत के बाद उपचार के लिए आइजीएमसी पहुंचा.
इसके बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इससे पहले 3 मार्च को बिलासपुर का एक संदिग्ध अस्पताल में भर्ती था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे वापिस घर भेज दिया था. स्टेट सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि आइजीएमसी में वीरवार को भर्ती किए गए मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
अस्पताल के एमएस डॉ. जनकराज ने कहा कि रिपोर्ट नेगटिव आई है. शुक्रवार को कोरोना का कोई संदिग्ध नहीं आया है. अभी तक कोई मामला प्रदेश में कोरोना वायरस का नही आया है.