शिमलाः जयराम सरकार ने बुधवार को सदन में हिमाचल से जुड़े 20 गैर जरूरी कानूनों को खत्म कर दिया. सदन में जैसे ही कानूनों को खत्म करने का फैसला लिया गया उसके बाद विपक्ष ने जोरदार विरोध किया.
सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का मानना है कि देश में एक ही कानून हो. हिमाचल प्रदेश में जरूरत के हिसाब से बनाए कानून को सरकार खत्म कर रही है.
विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में सभी कानूनों को खत्म कर केंद्र सरकार के एक कानून को लागू कर रही है. देश में एक कानून नहीं लाया जा सकता है. सभी राज्यों की अलग-अलग संस्कृति और आर्थिक परिस्थितियां होती हैं. जिसे देखते हुए ही ये कानून बनाए गए थे, जो सीधे जनता के साथ ताल्लुक रखते हैं, लेकिन सरकार ने अब ये कानून खत्म कर दिए हैं और यह देश की अखंडता के लिए ठीक नहीं है. सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही है.
ये भी पढ़ें -HIV रिपोर्ट मामला: सदन में मोहन लाल बरागटा ने उठाया मुद्दा, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग