शिमलाः प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से आईएनएक्स मीडिया केस में प्रबोध सक्सेना सहित 4 बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. इन चारों आरोपियों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन की मंजूरी दे दी गई है. सीबीआई इस मामले में सिंधुश्री खुल्लर, अनूप पुजारी, प्रबोध सक्सेना और रविंद्र प्रसाद के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी. ऐसा होने पर प्रबोध सक्सेना का नाम ऑफिसर ऑन डाउटफुल इंटेग्रिटी की सूची में आ जएगा.
1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना वर्तमान में हिमाचल सरकार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं. प्रबोध पर चिदंबरम मामले में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने केस चलाने की सिफारिश की थी. प्रबोध सक्सेना विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड में निदेशक पद पर रहे हैं. सक्सेना पर आरोप है कि निदेशक रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रूपए की विदेशी धनराशि दिलवाने के लिए एफआईपीबी की मंजूरी में भारी अनियमित्ताएं बरती गईं हैं.