हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एकजुट होकर 'राजा साहब' के विकास कार्यों के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव: प्रतिभा वीरभद्र सिंह

हिमाचल की जनता एहसान फरामोश नहीं है वे जानते हैं कि प्रदेश में जो विकास हुआ है वह वीरभद्र सिंह की देन है. अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को अपने निजी आवास होली लॉज में पत्रकार वार्ता कर (PRATIBHA VIRBHADRA SINGH PC AT HOLLY LODGE) प्रतिभा सिंह ने ये बात कही. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के साथ कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है.

PRATIBHA VIRBHADRA SINGH PC AT HOLLY LODGE
प्रतिभा वीरभद्र सिंह

By

Published : Apr 27, 2022, 4:35 PM IST

शिमला:सांसद प्रतिभा सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष की जिम्मेवारी देने पर प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया है. अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को अपने निजी आवास होली लॉज में पत्रकार वार्ता कर (PRATIBHA VIRBHADRA SINGH PC AT HOLLY LODGE) प्रतिभा सिंह ने एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने और विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ने की बात कही. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए काफी कम वक्त बच गया है. पार्टी के हर कार्यकर्ता को आक्रामक रूख के साथ चुनावी मैदान में उतरना होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश है.


प्रतिभा सिंह ने कहा कि (Pratibha Virbhadra Singh) वीरभद्र सिंह के बिना चुनावी मैदान में जाना काफी मुश्किल था, उपचुनाव में कांग्रेस उनके बगैर चुनावी मैदान में उतरी और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह आज भी प्रदेश की जनता के दिलों में बसते हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री और मंत्री जो उद्घाटन कर रहे हैं उनके काम कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुए थे.

प्रतिभा वीरभद्र सिंह की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी विकास हुआ है उसमें 90 फीसदी काम वीरभद्र सिंह ने करवाए हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने प्रदेश जो विकास के काम किए हैं प्रदेश की जनता उन्हें आज भी याद करती है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उप चुनाव में भी डबल इंजन का नारा दिया गया था लेकिन यह डबल इंजन हांफ गया. नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव मैदान में जाएगी और जीत हासिल करेगी.

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का (Pratibha Singh on Aam Aadmi Party) प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. यहां पर केजरीवाल आए या भगवंत मान जीत कांग्रेस की होगी. कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि महिला की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष के पद पर होने से महिलाओं को मान सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी चुनौतियां है सब उसका मिलकर सामना करेंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि 4 राज्यों के जो नतीजे आए हैं, उसका हिमाचल में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हिमाचल की जनता एहसान फरामोश नहीं है वे जानते हैं कि प्रदेश में जो विकास हुआ है वह वीरभद्र सिंह की देन है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह के नाम पर ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव में (HIMACHAL VIDHAN SABHA ELECTION) उतरेगी. संगठन में बदलाव को लेकर पूछे सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और संगठन में बदलाव की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर भी पार्टी सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेगी और यदि कोई संभावना होगी तो उस पर निर्णय लिया जाएगा.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह एकमात्र ऐसे नेता थे जो अपना नामांकन पत्र दाखिल कर प्रचार में उतर जाते थे मुझे नहीं लगता कि प्रदेश में ऐसा कोई नेता है जो ऐसा कर पाए. उन्होंने कहा कि, 'मैं प्रयास करूंगी कि पूरा समय प्रचार में रहूं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी.' उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के साथ कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है और उनका कांग्रेस पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी हिमाचल कांग्रेस, हाईकमान ने चिट्ठी से दिए साफ संकेत

ये भी पढ़ें:1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं प्रतिभा सिंह, ऐसा रहा अब तक का सफर

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन

ये भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस का पावर सेंटर फिर से Holly Lodge शिफ्ट, पार्टी में अब 'रानी' युग

ABOUT THE AUTHOR

...view details