हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

4 दिन से बिना सूचना दिए शिमला में रह रहा था दिल्ली से लौटा व्यक्ति, तबीयत बिगड़ने पर पहुंचा अस्पताल

दिल्ली से शिमला पहुंचा व्यक्ति बिना सूचना के चार दिनों से जाखू में रह रहा था. व्यक्ति ने 48 घंटे के लिए शोघी बैरियर पर पास बनाया था. तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति ने स्थानीय पार्षद से संपर्क किया. अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.

person living in shimla f
person living in shimla f

By

Published : Jun 16, 2020, 12:28 AM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के बैनमोर वार्ड में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने दिल्ली से शिमला आवाजाही के लिए 48 घंटे का पास बनाया, लेकिन बिना सूचना के व्यक्ति चार दिनों से यहीं पर रह रहा था.

व्यक्ति का जाखू वार्ड में अपना घर है, जिसमें वह रह रहा था. रविवार रात को व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद व्यक्ति अस्पताल में जांच के लिए गया. इस दौरान उसने स्थानीय पार्षद से संपर्क किया.

पार्षद ने व्यक्ति को टेस्टिंग के लिए आईजीएमसी भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई है. एसडीएम शहरी ने एसएचओ शिमला को मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

शोघी बैरियर पर है एंट्री, 48 घंटे का पास

जब व्यक्ति दिल्ली से लौटा था तो उसकी एंट्री शोघी वॉर्डर पर हुई थी. यहां पर उसका 48 घंटे का पास दर्ज किया गया है, जिसमें 48 घंटें के भीतर व्यक्ति को वापस दिल्ली लौटना था, लेकिन व्यक्ति सात दिनों से शिमला में हर रहा है.

इसकी सूचना भी किसी को नहीं दी गई. हालांकि व्यक्ति ने जब पार्षद से बात की तो उसने पार्षद को बताया कि उसने पहले भी सूचना देने के लिए फोन किया था, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

जबकि पार्षद किसी भी तरह का फोन आने से इन्कार कर रही हैं. हालांकि अब सवाल यह भी उठने लगे हैं कि जब व्यक्ति ने 48 घंटे का पास बनाया था तो उसके बाद जांच क्यों नहीं की गई कि व्यक्ति वापस गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता

ये भी पढ़ें-'विपक्ष के पास ना नेता...ना नीति, हर समय नकारात्मक सोच रखना सही नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details