हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में कोरोना 'वीरों' का अभिनंदन, घंटी और शंख बजाकर लोगों ने जताया आभार

By

Published : Mar 22, 2020, 7:48 PM IST

जनजातीय जिला किन्नौर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को भरपूर समर्थन दिया. वहीं, शाम पांच बजे लोगों ने इस महामारी के समय काम करने वाले योद्धाओं का अभिनंदन भी किया.

kinnaur clap for cororona virus fighthers
kinnaur clap for cororona virus fighthers

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को भरपूर समर्थन दिया. वहीं, शाम पांच बजे लोगों ने इस महामारी के समय काम करने वाले योद्धाओं का अभिनंदन भी किया.

पीएम मोदी की आह्वान पर लोगों थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का अभिनंदन किया. किन्नौर के लोगों का मानना है कि थाली, शंख और घंटी बजाना भारतीय संस्कृति रही है. जो आज एक बार फिर से देखने को मिली है.

वीडियो.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हिमाचल में भी 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ऐसे में पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसे देश के सभी राज्यों में व्यापक समर्थन मिला है.

ये भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू LIVE : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details