शिमला:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. हिमाचल में एक संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. कांग्रेस इन चुनावों में जीत के दावे कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार थी. बीजेपी ही चुनावों से भाग रही थी. कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों का नाम चयन कर आलाकमान को भेजेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा भी की जाएगी.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस, बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. प्रदेश में जिस तरह से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है और सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है. इन सब मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के चारों सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी