शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजोना नए मामलों में बढ़ोत्तरी से चिंताएं बढ़ गई है. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में कोरोना का मामला सामने आया है. संक्रमित पीजी का स्टूडेंट है.
शुक्रवार को शिमला जिला में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें दो मामले आईजीएमसी अस्पताल से है, जहां संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला और एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि तीसरा मामला रोहड़ू का है.
वर्तमान में यह व्यक्ति एसबीआई ब्रांच कुटाड़ा में कार्यरत है. यह व्यक्ति हाल ही में कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ पटियाला से लौटा था तथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर अपनी जांच करवाने सिविल अस्पताल रोहड़ू आया था. जहां पर एहतियात के तौर पर उसका सैंपल लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उसके संपर्क में आए अन्य सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा संबंधित भवनों को सील करके प्रिसक्राइब्ड प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
इसके अलावा चौथा मामला कोटखाई और पांचवा मामला रोहड़ू से ही है, जबकि 4 मामले शिमला शहर के हैं. जिनमें आईजीएमसी से पीजी कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर सहित तीन मामले आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में सामने आए हैं. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.