हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में भुस्खलन होने से NH-5 बंद, सड़क के दोनों ओर फंसे सैकड़ों लोग

जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत डेड सुंगरा में सुबह पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते क्षेत्र का एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है और सड़क के दोनों ओर सैंकडों यात्री फंसे हुए हैं.

nh 5 closed due to landslide in kinnaur
पहाड़ी से भूस्खलन

By

Published : Jan 15, 2020, 9:31 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के निचार खंड के तहत डेड सुंगरा में सुबह पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते क्षेत्र का एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है और सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

बता दें कि जिला के डेड सुंगरा में देर रात भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था, लेकिन सुबह अचानक पहाड़ी के एक हिस्से से चट्टान समेत मिट्टी का ढेर एनएच पर गिर गया और सड़क को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गई. हालांकि इस दौरान किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

पहाड़ी से हुआ भूस्खलन

ये भी पढ़ें: बरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद अब पहाड़ों से भूस्खलन व चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी शोग ठोंग व नाथपा झूला में पहाड़ों से चट्टान गिरने से दो घंटे तक एनएच पांच बंद हुआ था. इसी तरह अब जगह-जगह भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है, क्योंकि बर्फबारी के बाद पहाड़िया कच्ची हो जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details