शिमला: हिमाचल में हाल ही में हुए उप चुनावों में तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद तानों नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ (oath of office and secrecy) ली. इन विधायकों में दो विधायक संजय अवस्थी (MLA Sanjay Awasthi) और भवानी पठानिया (Bhavani Pathania) पहली बार जीत कर आए हैं जबकि रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. शपथ लेने के बाद तीनों विधायकों ने जहां जीत का श्रेय जनता को दिया वहीं, अपनी प्राथमिकता भी बताई.
फतेहपुर के नवनिर्वाचित विधायक भवानी पठानिया (Fatehpur MLA Bhavani Pathania) ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि अब 8 से 10 महीने का कार्यकाल बचा है ऐसे में समय कम है और काम बहुत है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता 2016-17 में जो परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ है, उन्हें शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र में कॉलेज भवन का काम शुरू नहीं हुआ है उसे शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही फतेहपुर के अंदर मिनी सचिवालय बनाने की 2016 में घोषणा हुई थी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. इन सभी कामों को जल्द करवाने के लिए कोशिश की जाएगी.
भवानी पठानिया ने कहा कि चुनावों में भावनात्मक मुद्दे कुछ समय तक ही रहते हैं. भावनात्मक मुद्दों में बह कर एक से दो बार लोग वोट देकर जीत दिला देते हैं, लेकिन आज मंहगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के खिलाफ लोगों ने अपना वोट दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. खाद्य वस्तुओं के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि भावनाओं से पहले रोजी-रोटी आती है जिसको देख कर लोग अपना वोट करते हैं.
वहीं, अर्की विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी (MLA from Arki Assembly Sanjay Awasthi) ने अपनी जीत का श्रेय अपनी क्षेत्र की जनता को देते हुए कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में इस क्षेत्र की सरकार ने अनदेखी की है. लोगों की कोई सुध नहीं ली और नेता सत्ता सुख भोगने में ज्यादा समय व्यतीत करते रहे. इन सभी का ही परिणाम है कि आज कांग्रेस पार्टी को जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगस्त महीने में आकर कई घोषणाएं की हैं उन्हें पूरा करवाया जाएगा ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि अभी उप चुनावो में तो जीत का आगाज हुआ है और 2022 के लिए नींव रखी गई है. उन्होंने दावा किया कि 2022 में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस जीतेगी और जनता की सेवा करेगी.
वहीं, जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर (Jubbal Kotkhai MLA Rohit Thakur) ने जनता का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो निरंतर संघर्ष किया है उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस को जनता का समर्थन मिला. उन्होंने कहा की हर चुनाव एक चुनौती होता है. प्रदेश में बीजेपी सत्ता में थी और सरकार की तरफ झुकाव ज्यादा रहता है, लेकिन उसके बावजूद भी जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है ऐसे में वह जनता की आशाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
वहीं, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 4 वर्ष तक सोई हुई थी. जब उपचुनाव हुए तो आनन-फानन में सरकार ने कई घोषणाएं की थी, लेकिन लोग इनकी झूठी घोषणाओं के झांसे में नहीं आए. उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता ठियोग-हाटकोटी सड़क जिसका आठ फीसदी काम अधूरा रहा है उसे जल्द पूरा करवाने के साथ-साथ 2016 मे कई सड़कों की डीपीआर तैयार करवाई गई थी उसे शुरू करवाना और पानी की परियोजनाओं को भी मंजूरी दिलाना है.
ये भी पढ़ें :VIDEO: सुंदरनगर में पकड़ा गया 'मुर्गीखोर' तेंदुआ, अभी तक डकार चुका था 70 मुर्गियां