शिमला:राजधानी शिमला में बरसात के दौरान भी लोगों को पानी की किल्लत (Water shortage in shimla) हो रही है. एक ओर जहां गर्मियों में बारिश न होने से पानी का संकट गहरा गया था, वहीं अब बरसात के चलते पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है. पेयजल परियोजनाओं में गाद के चलते लोगों को समय पर पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को तीसरे दिन पानी मिल रहा है. वहीं शहर में पानी किल्लत को लेकर शिमला नागरिक सभा मुखर हो गई है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को सभा ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (Nagrik sabha protest in shimla) कर शिमला जल निगम पर लोगों को समय पर पानी न उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया. इस दौरान नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान ने कहा कि शिमला शहर में गर्मियों के बाद अब बरसात में भी पानी का संकट गहराया हुआ है. उन्होंने कहा कि जल निगम पूरी तरह से लोगों को पानी मुहैया करवाने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में नागरिक सभा मांग करती है कि सरकार तुरंत इस कंपनी को बंद करें और पेयजल व्यवस्था को नगर निगम के अधीन करें.