शिमला: प्रदेश में बीएड की आठ हजार सीटों के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा होगी. इस परीक्षा में करीब साढ़े 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा सुबह 11बजे से शुरू होकर एक बजे दोपहर तक चलेगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश भर में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां छात्र इस परीक्षा को देंगे. विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की एडमिट कार्ड भी उन्हें ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए हैं.
B.Ed की 8 हजार सीटों के लिए साढ़े 13 हजार से अधिक छात्र देंगे परीक्षा, प्रदेश में बनाए गए 32 सेंटर्स
प्रदेश के दो सरकारी सहित 73 के करीब निजी बीएड कॉलेजों की आठ हजार के करीब सीटों को एचपीयू भरेगा. प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी.
इस परीक्षा में जो भी छात्र शामिल होंगे उन्हें एचपीयू की वेबसाइट से अपनी लॉग-इन आईडी के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. एडमिट कार्ड के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश परीक्षा केंद्रों में दिया जाएगा. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी है और विश्वविद्यालय एक जून को एचपीयू में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के साथ ही प्रदेश भर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में करवाने जा रहा है.
बिना परीक्षा दिए इस बार नहीं मिलेगा बीएड में प्रवेश
बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रदेश के दो सरकारी सहित 73 के करीब निजी बीएड कॉलेजों की आठ हजार के करीब सीटों को एचपीयू भरेगा. प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी. इस बार एचपीयू ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा नहीं दी है उन्हें बीएड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.