किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में मंगलवार को जिला प्रशासन ने मॉकड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान जिला प्रशासन, होमगार्ड, पुलिस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहीं.
डीसी कार्यालय में भूकंप
महाविद्यालय परिसर से डीसी कार्यालय तक इस मॉकड्रिल को पूरा किया गया. मॉकड्रिल के दौरान डीसी कार्यालय को स्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया. जिसके तहत डीसी कार्यालय में भूकंप आने पर होमगार्ड की टीम ने इस भूकंप में फंसे कर्मियों और लोगों को बचाने की कोशिश की. आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम ने भी बचाव अभियान में हिस्सा लिया.
क्या कहा सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर ने
इस संदर्भ में सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर मुनीष कुमार ने कहा कि जिला किन्नौर के पुराने इतिहास को देखे तो जिला में कई बार भयंकर भूकंप आया है जिसमें लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में सर्दियों के दौरान भी बर्फबारी के साथ भूकंप के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने एनडीआरएफ और स्थानीय फोर्स की सहायता से आज रिकांगपिओ में मॉकड्रिल करवाई.