शिमला:हिमाचल प्रदेश के विधायकों के वेतन भत्तों को बढ़ाने को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में भड़क गए और मंगलवार को प्रश्नकाल खत्म होने के बाद सदन में पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत यह मामला उठाया और विधानसभा अध्यक्ष इस पर कार्रवाई की मांग की.
सुक्खू ने कहा कि विधायकों के न तो कोई वेतन बढ़ाया गया है न ही भत्ते और ऐसे ही विधायकों को बदनाम किया जा रहा है. इसको लेकर आज सदन में पॉइंट ऑर्डर के तहत यह मामला उठाया गया और मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या विधायकों के वेतन या भत्ते में कोई बढ़ोतरी की गई है तो मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर मना किया.
उन्होंने कहा कि विधायकों के वेतन या भत्ते बढ़ाने हो तो इसको (allowances of MLAs in Himachal) लेकर सदन में बाकायदा बिल लाया जाता है और इस बार इस तरह का कोई बिल सदन में नहीं लाया गया है. किसी भी विधायक ने वेतन या भत्ते बढ़ाने को लेकर कोई भी मांग नहीं की है. ऐसे में विधायकों की छवि को खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर खबरें चलाई जा रही हैं जो कि सही नहीं हैं.