हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा, जानें इस खबर में... - himachal today news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि सभी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारणी बैठक को 31 दिसंबर तक पूरा का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक (BJP state executive meeting) 22 नवंबर, जिला कार्यकारिणी बैठक (district executive meeting) 6 दिसंबर और मंडल कार्यकारिणी बैठक (circle executive meeting) 20 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी.

BJP national executive meeting
BJP State President Suresh Kashyap

By

Published : Nov 8, 2021, 8:12 PM IST

शिमला: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसकी जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि देश में 8 लाख बूथों पर बूथ कमेटी तय करने का काम पूरा हो गया है और बाकी बचे बूथों पर बूथ कमेटी बनाने का काम 25 दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख बनाने का काम भी 6 अप्रैल 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat Program) सुनने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मई 2022 तक देश के हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ के विशिष्ट लोगों के साथ मिल कर 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई और इन चुनावों की तैयारी को लेकर देश के नेतृत्व ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कोविड के चलते हमें वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए अब 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम (Har Ghar Dastak Program) को सफल बनाना है. भारतीय जनता पार्टी के 10 लाख हेल्थ वालंटियर्स इसमें सहयोग करेंगे.


उन्होंने बताया कि बैठक में हाल ही में संपन्न हुए उप चुनावों पर भी चर्चा हुई. तेलंगाना में पार्टी की भव्य जीत, तमिलनाडु के पंचायत चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन, असम-बिहार और मध्य प्रदेश में भाजपा का शानदार प्रदर्शन और चुनौतियों के बावजूद हरियाणा की ऐलनाबाद विधान सभा उपचुनाव पर भाजपा के मत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि पर भी रोशनी डाली गयी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि बैठक में सभी 36 प्रदेशों से कार्यकारी सदस्य, मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष वर्चुअली जुड़े थे. कार्यक्रम को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने भी संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि बैठक में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई, आर्थिक सुधार और पर्यावरण (economic recovery and the environment) के संबंध में भारत की प्रभावी भूमिका को लेकर 4 पुस्तकों का भी विमोचन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि सभी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारणी बैठक को 31 दिसंबर तक पूरा का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 22 नवंबर, जिला कार्यकारिणी बैठक 6 दिसंबर और मंडल कार्यकारणी बैठक 20 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी.

ये भी पढ़ें:IAS का मदिरा प्रेम! जयराम कैबिनेट बैठक में महकी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details