शिमला: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसकी जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि देश में 8 लाख बूथों पर बूथ कमेटी तय करने का काम पूरा हो गया है और बाकी बचे बूथों पर बूथ कमेटी बनाने का काम 25 दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख बनाने का काम भी 6 अप्रैल 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने बताया कि बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat Program) सुनने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मई 2022 तक देश के हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ के विशिष्ट लोगों के साथ मिल कर 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि बैठक में पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई और इन चुनावों की तैयारी को लेकर देश के नेतृत्व ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि कोविड के चलते हमें वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए अब 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम (Har Ghar Dastak Program) को सफल बनाना है. भारतीय जनता पार्टी के 10 लाख हेल्थ वालंटियर्स इसमें सहयोग करेंगे.
उन्होंने बताया कि बैठक में हाल ही में संपन्न हुए उप चुनावों पर भी चर्चा हुई. तेलंगाना में पार्टी की भव्य जीत, तमिलनाडु के पंचायत चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन, असम-बिहार और मध्य प्रदेश में भाजपा का शानदार प्रदर्शन और चुनौतियों के बावजूद हरियाणा की ऐलनाबाद विधान सभा उपचुनाव पर भाजपा के मत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि पर भी रोशनी डाली गयी.