शिमला:कनलोग में कुछ दिन पहले तेंदुए ने एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने कनलोग में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए थे, मगर तेंदुआ अभी तक नहीं पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पीड़ित माता-पिता को भी सरकार की ओर से अभी तक उचित मुआवजा तक नहीं दिया गया है.
कानून के मुताबिक जो मुआवजा मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिला है. स्थानीय निवासी सुभाष व जीवन ठाकुर ने बताया कि बीती रात सोमवार को एक बार फिर उसी जगह पर तेंदुआ को कनलोग के जंगल में देखा गया है. ऐसे में लोग फिर से दहशत में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.
वन विभाग ने जो पिंजरा लगाया है, उसमें मरे हुए मुर्गे को रखा गया है. सभी लोगों को पता है कि तेंदुआ कभी भी मरे हुए जानवर को नहीं खाता है. ऐसे में वन विभाग के कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं.