हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में घर के बाहर घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में वीडियो हुआ कैद

शिमला के रामनगर कॉलोनी में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में खौफ बना हुआ है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की चहलकदमी कैद हो गई है.

shimla
शिमला

By

Published : Jul 30, 2020, 1:56 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में जंगलों से तेंदुए रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. दरअसल शहर के रामनगर कॉलोनी में घर के बाहर एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया है. तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि तेंदुआ करीब तीन मिनट तक घर की सीढ़ियों पर बैठा रहा.

बता दें कि कुछ महीने पहले घर के बाहर सो रहे कुत्ते को तेंदुआ उठाकर ले गया था. ऐसे में एक बार फिर घर के बाहर तेंदुआ दिखने पर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. गनीमत रही की इस दौरान कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकला. घर से बाहर निकलने पर तेंदुआ किसी को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता था. हालांकि इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को दे दी है और तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है.

वीडियो

स्थानीय निवासी राजीव ने बताया कि दो दिन पहले रात को इलाके में तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया था, जिससे लोग रात को बाहर निकलने से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में आए दिन तेंदुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी मैहली और संजौली कॉलोनी में तेंदुआ नजर आया है.

ये भी पढ़ें:NEP का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया स्वागत, कहा: 21वीं सदी में आवश्यक था बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details