शिमला: हिमाचल में सेब पर स्कैब रोग का खतरा मंडरा है. वहीं, कांग्रेस ने इस बीमारी को रोकने के प्रयास न करने के आरोप सरकार पर लगाए है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बागवानी मंत्री के बयान पर पलटवार किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बागवानी मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वे खुद बागवान नहीं है और बागवानी विशेषज्ञ बनने की कोशिश न करे. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बीमारी को रोकने के लिए लिपापोथी करने की जगह इस बीमारी को रोकने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बीमारी 1982 के बाद अब दोबारा से पैर पसार रही है और कोरोना की तरह फैल रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बागवानी मंत्री कह रहे है कि ये बीमारी पुराने बगीचों में और जहां स्प्रे नहीं की जा रही है वहीं फैल रही है. उन्होंने कहा कि हकीकत में ये बीमारी सभी क्षेत्रों में फैल रही है और जिन बगीचों में स्प्रे भी किया जा रहा है, वहां भी ये बीमारी दस्तक दे रही है. सरकार को पहले ही विशेषज्ञ इस बीमारी को लेकर चेता चुके है लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.