हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन में किन्नौर का युवक फिलहाल सुरक्षित, वीडियो कॉल के माध्यम से बताया हाल

यूक्रेन और रूस में बने युद्ध के माहौल के बीच (Ukraine-Russia war) भारत के फंसे लोगों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का एक युवक भी वहां फंसा हुआ है. पूह वार्ड से जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर युवक का हाल चाल पूछा.

Kinnaur youth safe in Ukraine
यूक्रेन में किन्नौर का युवक

By

Published : Feb 24, 2022, 7:48 PM IST

किन्नौर:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने से हिमाचल से यूक्रेन शिक्षा ग्रहण करने गए कई विद्यार्थी वहां फंस गए हैं. किन्नौर जिले के भी दो लोग वहां फंसे हैं. जिनमें से एक व्यक्ति तो वापस लौट आया है लेकिन एक युवक (Ukraine-Russia war) अभी भी युक्रेन में ही है. बता दें कि किन्नौर जिले का रहने वाला युवक छेवांग नेगी अभी भी यूक्रेन की राजधानी कीव में है.

छेवांग के रिश्तेदार पूह वार्ड से जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर छेवांग का हाल चाल पूछा. छेवांग ने यूक्रेन से कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव में सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि (Kinnaur youth safe in Ukraine) स्तिथि सामान्य है पैनिक की स्तिथि नहीं है. जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने छेवांग को सुरक्षित व अपना ख्याल रखने सलाह दी. शांता नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में प्रदेश के जितने भी युवक यवतियां फसे हैं उनकी हर संभव मदद की जाए.

यूक्रेन में किन्नौर का युवक फंसा

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले (ukraine russia crisis) के बाद तनावपूर्व हालात हैं. यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ राजनयिक रिश्ते तोड़ने की घोषणा (ukraine russia diplomatic ties broken) की है. इससे पहले युद्धग्रस्त इलाकों से आई तस्वीरों में दिखा कि सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन के कुछ क्षेत्रों में आग की लपटें उठ रही हैं. कई इलाकों में धुएं का गुबार भी उठता दिखा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूस के हमले में यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के परिसर से धुएं का गुबार उठता दिखा.

ये भी पढ़ें :सोलन: यूक्रेन से वापस पहुंचने वाली हैं हिमाचल की बेटी नितिका वालिया, सरकार का किया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details