किन्नौर:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने से हिमाचल से यूक्रेन शिक्षा ग्रहण करने गए कई विद्यार्थी वहां फंस गए हैं. किन्नौर जिले के भी दो लोग वहां फंसे हैं. जिनमें से एक व्यक्ति तो वापस लौट आया है लेकिन एक युवक (Ukraine-Russia war) अभी भी युक्रेन में ही है. बता दें कि किन्नौर जिले का रहने वाला युवक छेवांग नेगी अभी भी यूक्रेन की राजधानी कीव में है.
छेवांग के रिश्तेदार पूह वार्ड से जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर छेवांग का हाल चाल पूछा. छेवांग ने यूक्रेन से कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव में सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि (Kinnaur youth safe in Ukraine) स्तिथि सामान्य है पैनिक की स्तिथि नहीं है. जिला परिषद सदस्य शांता नेगी ने छेवांग को सुरक्षित व अपना ख्याल रखने सलाह दी. शांता नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में प्रदेश के जितने भी युवक यवतियां फसे हैं उनकी हर संभव मदद की जाए.