किन्नौरःजिला टापरी उप तहसील के तहत चगांव सम्पर्क मार्ग में पीडब्ल्यूडी ने दिसम्बर 2019 में सड़क मेटलिंग का काम खत्म हुआ था. जिसके बाद इस सड़क की मेटलिंग उखड़ गयी है और सड़क पर कंक्रीट और धूल के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है.
चगांव के ग्रामीणों ने हालही में मौसम साफ होते ही इस सम्पर्क मार्ग के वीडियो बनाकर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसमें इस सड़क पर टायरिंग मेटलिंग लगाते समय गुणवत्ता में कमी रखने के बारे में भी कहा गया है.
बता दें कि इस सम्पर्क मार्ग से चार पंचायतों के लोग रोजाना सफर करते हैं. ऐसे में सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे और धूल मिट्टी से लोग परेशान हैं.
बता दें कि इस सम्पर्क मार्ग पर लाखों की धनराशि लगाकर सरकार ने टायरिंग व मेटलिंग का काम किया गया, लेकिन हैरानी की बात है कि तीन से चार महीने में ही इस सम्पर्क मार्ग की टायरिंग व मेटलिंग उखड़ गयी है और एक बार फिर से गड्ढे व धूल से लोगों को गुजरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःकल्पा में एक युवक ने लगाई सुसाइड पांइट से लगाई छलांग, मौके पर मौत