हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kashi Vishwanath Dham Inauguration: हिमाचल प्रदेश के 68 स्थानों पर हुआ सीधा प्रसारण - काशी विश्वनाथ धाम उद्घाटन हिमाचल प्रसारण

Kashi Vishwanath Dham Inauguration: वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए दिव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण का प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया. शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल (kashi vishwanath temple live) अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया.

Kashi Vishwanath Dham Inauguration was broadcast at 68 places in Himachal Pradesh
फोटो.

By

Published : Dec 13, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:11 PM IST

शिमला: वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए दिव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण का प्रसारण (Kashi Vishwanath Dham Inauguration) हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया. शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भव्य काशी दिव्या काशी कार्यक्रम प्रभारी राम सिंह ने बताया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के नए दिव्य व भव्य स्वरूप का लोकार्पणर्प किया जिसका सीधा प्रसारण हिमाचल प्रदेश में 68 स्थानों पर किया गया. शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर (Gaj Mandir shimla) में किया गया.

उन्होंने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार के नारे के साथ भाजपा नई ऊर्जा के साथ अग्रेसर हो रही है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में इतिहास का एक नया अध्याय रचा जा रहा है. रानी अहिल्याबाई, राजा रणजीत सिंह के बाद अब मोदी के कर कमलों से काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham Inauguration broadcast in Himachal) को नया रूप मिला है. सभी सनातनियों की वर्षों पुरानी मनोकामना पूरी (kashi vishwanath temple live) हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ धाम (kashi vishwanath temple) के नए रूप का लोकार्पण किया है.

मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प किया जिसके नए स्वरुप का आज मोदी ने अपने करकमलों से इसका लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा कि लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए काशी विश्वनाथ धाम के नए स्वरुप का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi inaugurate kashi vishwanath dham) ने उद्घाटन किया. जो कोई सोच न पाया भाजपा सरकार ने वो कर के दिखाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभरैव के दर्शनर्श भी किए, फिर मां गंगा का दर्शनर्श, स्मरण और आचमन किया, जिसके बाद ललिता घाट पर बने गेटवे ऑफ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के रास्ते हाथ में गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया.

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम की सौन्दर्यीकरण परियोजना का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को मोदी ने किया था. आज यह धाम 50 हजार वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल के नए स्वरूप में तैयार है. अब बाबा के मंदिर जाने के लिए न तो तंग गलियों और न ही गंदगी का सामना करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया और इस अवसर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और देश भर के 3000 से अधिक धर्मचर्य, संत और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप इस कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़े. समारोह का 51 हजार से अधिक स्थानों पर लाइव प्रसारण भी किया गया.

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छोटी काशी मंडी में भी दिखाया गया. यहां पर शहर के बाबा भूतनाथ मंदिर की सराय में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की सीधी तस्वीरें एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा द्वारा किया गया था.

ये भी पढ़ें-Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details