हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना रनौत पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित, CM जयराम ने दी बधाई

फिल्म जगत में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) को पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने भी कंगना रनौत को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कंगना रनौत को मिले इस सम्मान पर पूरे हिमाचल को गर्व की अनुभूति हुई है.

Bollywood actress Kangana Ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Nov 8, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 9:23 PM IST

शिमला: हिमाचल से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (bollywood star kangana ranaut) को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर हिमाचल से बधाइयों का तांता लग गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों ने कंगना को इस प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत होने पर बधाई दी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना को बधाई देते हुए कहा कि इससे पूरे हिमाचल को गर्व की अनुभूति हुई है. कंगना रनौत ने अभिनय जगत में अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता है. यहां बता दें कि कंगना की फिल्में अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें हिमाचल के ब्रांड एंबेसडर बनने के प्रस्ताव भी दिए जा चुके हैं.

कंगना रनौत अपने सामाजिक जीवन में हिमाचल से जुड़े मसलों पर भी अपना पक्ष रखती आई हैं. उधर हिमाचल के कला जगत से जुड़े लोगों ने भी कंगना को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी है. कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सम्मान उनके लिए बड़े गर्व की बात है. उन्होंने देश की अस्मिता का पक्षधर होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल के मंडी जिले (Mandi District) से संबंध रखती हैं और उन्होंने मनाली में अपना घर भी बनाया है. कंगना के परिजन कुछ समय पूर्व विवाद में घिरने के बाद भाजपा की सदस्यता लेने के कारण भी चर्चा में रहे. कंगना रनौत को हिमाचल सरकार की मांग पर गृह मंत्रालय ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी प्रदान की है.

ये भी पढ़ें :चीन की कार्यप्रणाली से महायुद्ध के मिल रहे संकेत: रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी

Last Updated : Nov 8, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details