हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को IGMC से मिली छुट्टी, होंगे होम क्वावारंटइन

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन महेंद्र सिंह ठाकुर होम क्वावारंटइन रहने के फैसला लिया है, जिससे बुधवार रात उन्हें आईजीएमसी प्रशासन ने छुट्टी दे दी है.

iph minister mahender thakur discharge from igmc
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 10, 2020, 3:20 PM IST

शिमला:प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन महेंद्र सिंह ठाकुर होम क्वावारंटइन रहने के फैसला लिया है, जिससे बुधवार रात उन्हें आईजीएमसी प्रशासन ने छुट्टी दे दी है.

बता दें कि महेंद्र सिंह ठाकुर को तीन सितंबर को कोरोना हुआ था, तब से वो आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थे और वहीं, उनका इलाज किया जा रहा था. वहीं, जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को जिला शिमला में 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज शिमला में 22 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. आए दिन प्रदेश में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

बुधवार को प्रदेश में कोरोना 316 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8147 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 142 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कंगना के समर्थन में सीएम का ट्वीट, बोले: हिमाचल की बेटी का अपमान नहीं सहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details