हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'105 एकड़ जमीन घोटाले में आला अफसरों की संलिप्तता, कोर्ट को किया जा रहा गुमराह'

कांगड़ा योल कैम्प के रहने वाले अनूप दत्ता ने हिमाचल प्रदेश के आला अफसरों पर जमीन घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप लगाए हैं.

By

Published : Mar 28, 2019, 8:28 PM IST

अनूप दत्ता, पीड़ित

शिमला: कांगड़ा योल कैम्प के रहने वाले अनूप दत्ता ने हिमाचल प्रदेश के आला अफसरों पर जमीन घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप लगाए हैं.

अनूप दत्ता, पीड़ित

शिमला में पत्रकार वार्ता में अनूप नेबताया कि 105 एकड़ की इस जमीन को उन्होंने पटियाला के एक व्यक्ति से 2002 में खरीदा था, लेकिन कुछ अफसरों ने मिलकर इस जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे दिल्ली के एक व्यक्ति को बेच दी.

अनूप का आरोप है कि इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार से लेकर डीसी तक इनवॉल्व हैं. मामले में कुछ अधिकारी की भी संलिप्तता है. इस घोटाले को लेकर सरकार के सचिवों से कई बार बात की, लेकिन अपने साथी अफसरों को बचाने के लिए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अनूप दत्ता, पीड़ित

उन्होंने बताया कि जमीन को हथियाने के लिए उन पर कई बार हमले हो चुके हैं. फिलहाल मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन सही जांच न कर कोर्ट को भी गुमराह किया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details