हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल - शिमला पर्यटकों से गुलजार

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई.बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

Tourist crowd in Shimla
शिमला पर्यटकों से गुलजार

By

Published : Nov 27, 2021, 8:58 PM IST

शिमला:वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई. शनिवार को काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. शनिवार को दिनभर रिज मैदान (Tourist gathering at Ridge Maidan)और माल रोड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

रिज मैदान से लेकर माल रोड आने वाली लिफ्ट पर पर्यटकों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही. इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही. सैलानियों को पार्किंग की समस्या झेलनी पड़ी.
होटल कारोबारी नवीन पाल ने कहा कि कोरोना के समय में उनका पूरा काम बंद हो गया था.

अभी कुछ समय से उनका काम चल रहा. वीकेंड पर सैलानी ज्यादा संख्या में शिमला घूमने आते हैं. इससे कुछ काम तो चला था, लेकिन अभी काम पूरे चरम पर नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि विंटर सीजन में इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. शिमला शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ बाजार में भीड़ भी बढ़ गई. कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए भी ढील बरती जा रही. पर्यटक कोविड नियमों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए बिना मास्क व शारीरिक दूरी के घूमते नजर आ रहे. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए अभी नियमों का पालन करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें :3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया house tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details