शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देने के लिए यूजी के वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. अब छात्र 20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई हैं. जारी की गई अधिसूचना के आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी, शास्त्री डिग्री कोर्स के पहले और दूसरे वर्ष के साथ ही प्राक शास्त्री, रत्न प्रभाकर के लिए परीक्षा फॉर्म अब छात्र बिना किसी विलंब शुल्क के 20 फरवरी तक भर सकेंगे.
बता दें कि अभी तक विश्वविद्यालय की और से जिन छात्रों ने पहली वर्ष में फेल होने पर या कंपार्टमेंट आने पर पूर्व मूल्यांकन के लिए अपने फॉर्म भरे हैं उनका परिणाम घोषित नहीं किया है.
ऐसे में छात्र संगठन बार-बार यह मांग उठा रहे थे की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाए जिससे कि पूर्व मूल्यांकन के बाद अगर किसी छात्र को दोबारा परीक्षा देनी हो या पास होने पर अगले वर्ष की परीक्षा देनी हो तो उसके लिए परीक्षा फॉर्म भर सकें.