हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे हिमाचल के 130 लोगों को वापस लाने की कोशिशें तेज, आज आएंगे दो विमान

यूक्रेन में हिमाचल के 130 छात्र फंसे हैं. सीएम जयराम ने बजट सत्र (hp budget session 2022 ) के दौरान सदन में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव और विवाद का बढ़ना पूरे अतंर्राष्ट्रीय समुदाय और हमारे देश के लिए भी चिंता का विषय है. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित हैं.

aircraft come to India from Ukraine
यूक्रेन में फंसे हिमाचल के लोग

By

Published : Feb 26, 2022, 2:26 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि यूक्रेन में हिमाचल के 130 छात्र फंसे हैं. इस विषय पर विदेश सचिव से शनिवार सुबह बात हुई है. विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के (People of Himachal stuck in Ukraine) पड़ोसी राज्यों में अधिकारियों की तैनाती कर दी है. इन देशों में एयर इंडिया के विशेष विमान भेजे गए हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर एचआरटीसी और एचपीटीडीसी प्रबंध करेगी. एक विमान शनिवार शाम को दिल्ली पहुंच रहा है. इसमें 15 प्रदेशवासी हैं. एक और विमान भी आ रहा है, जिसमें 17 हिमाचल के लोग हैं. सभी को केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क लाया जा रहा है.

सीएम जयराम ने बजट सत्र के दौरान सदन में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव और विवाद का बढ़ना पूरे अतंर्राष्ट्रीय समुदाय और हमारे देश के लिए भी चिंता का विषय है. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी चिंतित हैं. एक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के लगभग 130 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यह संख्या बढ़ भी सकती है.

प्रदेश सरकार इन लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और लगातार विदेश मंत्रालय से (Ukraine-Russia war) संपर्क में है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र भी लिखा है और अनुरोध किया है कि प्रदेश के लोगों को जल्द से जल्द वहां से निकाल कर भारत में सुरक्षित वापिस लाने के लिए हर संभव उपाय करें. प्रदेश सरकार इस संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी.

मुख्य सचिव की भी इस बारे में विदेश सचिव से बात हुई है. यूक्रेन में एयरस्पेस बंद होने के कारण वहां से सीधी विमान सेवा संभव नहीं है. यूक्रेन के साथ भू-सीमा साझा करने वाले देशों- पौलेंड, हंगरी, स्लोवेक रिपब्लिक और रोमानिया में विदेश मंत्रालय ने अपने दलों की तैनाती की है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सड़क मार्ग से वहां जाकर इन देशों से विशेष विमान सेवा के माध्यम से भारत लाने का प्रयास विदेश मंत्रालय कर रहा है. इस संदर्भ में यूक्रेन और नई दिल्ली में हेल्पलाइन स्थापित की गई है.

विदेश मंत्रालय ने वहां फंसे लोगों को निशुल्क वापिस लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान (aircraft come to India from Ukraine) इन देशों में भेजे हैं और वे इन लोगों को लेकर भारत लौट रहे हैं. दिल्ली पहुंचने पर उन्हें हवाई अड्डे पर लेने के लिए व आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने और एचआरटीसी/एचपीटीडीसी की बसों के माध्यम से प्रदेश में उन्हे वापिस घर पहुंचाने की व्यवस्था हिमाचल भवन स्थित रेजिडेंट कमीशनर कार्यालय करेगा. इसके लिए सारा खर्चा भी प्रदेश सरकार वहन करेगी.

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि एक विमान बुखारेस्ट से दिल्ली आ रहा है जो भारतीय समय के अनुसार शनिवार संध्या 7 बजे दिल्ली पहुंचेगा, जिसमें 15 प्रदेश के बच्चे हैं. एक अन्य विमान बुखारेस्ट से मुंबई आ रहा है जो भारतीय समय के अनुसार कल सुबह 2 बजे मुंबई पहुंचेगा. जिसमें 17 प्रदेशवासी भी शामिल हैं. सीएम ने सदन के माध्यम से यूक्रेन में फंसे प्रदेशवासियों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें:सदन में गूंजा अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का मामला, नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details