हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिपा ने किया विभागीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित, पीएमआईएस अकाउंट पर देखें परिणाम

By

Published : Dec 1, 2021, 8:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव विकास भूषण ललित ने आज यहां बताया कि सत्र मई 2021 के लिए सिंतबर, 2021 में शिमला, मंडी व धर्मशाला में आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर को घोषित(HIPA declared results of examinations) कर दिया गया.रिक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए अपने पीएमआईएस अकाउंट में लाॅग(Login to PMIS Account) इन कर सकते हैं.

HIPA declared results
हिपा ने किया विभागीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित

शिमला: हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव विकास भूषण ललित ने आज यहां बताया कि सत्र मई 2021 के लिए सिंतबर, 2021 में शिमला, मंडी व धर्मशाला में आयोजित विभागीय परीक्षा का परिणाम 1 दिसंबर को घोषित(HIPA declared results of examinations) कर दिया गया. परिक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए अपने पीएमआईएस अकाउंट में लाॅग(Login to PMIS Account) इन कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी किसी भी विषय में 40 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने में असफल रहे, वह पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया (Apply Online for Revaluation)के माध्यम से 21 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक पीएमआईएस अकाउंट में ही (Link available in PMIS account)उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details