शिमलाः हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के चलते प्रदेश और प्रदेश के बाहर फंसे हुए लोगों को वापिस घर लाने के लिए 21 अप्रैल से बसें चलाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.
लोगों की घर वापसी के लिए बसें नहीं चलाएगा HRTC, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का निगम ने किया खंडन
सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप्स और लोगों की ओर से संदेश पोस्ट किए गए हैं, संदेश में कहा गया है कि निगम मंगलवार को ऐसे लोगों के लिए बसों की सुविधा प्रदान करने जा रहा है जो घर के बाहर दूसरे स्थानों पर फंसे हुए हैं. ये बिल्कुल गलत और भ्रामक है. निगम के प्रवक्ता ने सभी अफवाहों का खंडन किया है.
परिवहन निगम ने मंगलवार को बसें चलाने की अफवाहों का खंडन किया
निगम के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप्स और लोगों की ओर से संदेश पोस्ट किए गए हैं, संदेश में कहा गया है कि निगम मंगलवार को ऐसे लोगों के लिए बसों की सुविधा प्रदान करने जा रहा है जो घर के बाहर दूसरे स्थानों पर फंसे हुए हैं. ये बिल्कुल गलत और भ्रामक है.
निगम ने लोगों को इस प्रकार के झूठे संदेशों पर विश्वास और इनका प्रचार-प्रसार न करने और प्रदेश सरकार की दी गई सूचना का ही पालन करने का आग्रह किया है.