हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जल रक्षकों की टूल डाउन स्ट्राइक: DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, मांगें पूरी होने तक शिमला में रहने का ऐलान - हिमाचल जल रक्षक की टूल डाउन स्ट्राइक

हिमाचल प्रदेश जल रक्षक पिछले काफी लंबे समय से प्रदेश सरकार से उनके अनुबंध कार्यकाल को बारह से घटाकर आठ साल किए जाने की मांग कर रहे (Himachal Jal Rakshak Sangh) है. इसी मांग को लेकर एक बार फिर हिमाचल प्रदेश जल रक्षकों ने आज शिमला में धरना दिया और जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक शिमला में रहने का ऐलान (Jal Rakshak Sangh Protest in Shimla) किया. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Jal Rakshak Tool Down Strike
हिमाचल जल रक्षक की टूल डाउन स्ट्राइक.

By

Published : Aug 1, 2022, 2:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश जल रक्षकों (Himachal Jal Rakshak Sangh) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जल रक्षकों ने टूल डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है. सोमवार को राजधानी शिमला में प्रदेशभर से जल रक्षक एकत्रित हुए. इस दौरान जल रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन (Jal Rakshak Sangh Protest in Shimla) किया और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक शिमला में रहने का ऐलान किया. हिमाचल जल रक्षक महासंघ के अध्यक्ष रूप लाल का कहना है कि जल रक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार मांगने की सुन रही है.

जल रक्षकों की मांग है कि उनके अनुबंध पर आने के कार्यकाल को बारह से घटाकर आठ साल किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में इतने लंबे अंतराल के बाद कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं लिया (Himachal Jal Rakshak Tool Down Strike) जाता. केवल जल रक्षकों के साथ ही यह भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें जल शक्ति मंत्री से मिलने के लिए कहा था. जल शक्ति मंत्री ने उन्हें यह कहकर जाने को कहा कि सरकार की ओर से उनका मानदेय में 900 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है.

हिमाचल जल रक्षक की टूल डाउन स्ट्राइक.

रूपलाल का कहना है कि महंगाई के इस दौर में भी जल रक्षकों को केवल 4 हजार 500 रुपए वेतन मिलता है. इस महंगाई के दौर में इतने वेतन में घर का गुजर बसर करना बेहद मुश्किल (Himachal Jal Rakshak Sangh demands) है. हिमाचल जल रक्षक महासंघ की मांग है कि सरकार उनके कॉन्ट्रैक्ट में आने का कार्यकाल बारह से घटाकर आठ साल करे. इसके अलावा उनके वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए. जल रक्षक महासंघ का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो वह शिमला से वापस नहीं लौटेंगे. साथ ही जल रक्षक महासंघ ने मांगे पूरी न होने तक काम बंद करने की भी चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें:सबकी सुन रही सरकार, हमारी हो रही अनदेखी: हिमाचल जल रक्षक संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details