शिमलाःहिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तो थम गया है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर नगर निगम चुनावों को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर वाहनों से शराब सहित अन्य सामान बरामद होने की बात सामने आई है, जो सीधे तौर पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास है. राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
चुनाव आयोग को कांग्रेस ने भेजी कई शिकायतें
राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग को कांग्रेस ने कई शिकायतें भेजी हैं, लेकिन उन शिकायतों पर गंभीरता से आयोग ने समाधान नहीं किया है. नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि सरकार के साथ है. भाजपा को अपनी हार पहले से ही नजर आ रही थी. इसलिए मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्री व विधायकों की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगाई गई.
कांग्रेस करेगी जीत दर्ज